बीएचईएल (BHEL) को भारतीय रेलवे से 672 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को ठेका 25 केवी एसी मेनलाइन ईएमयू (एमईएमयू) ट्रेनों के लिए आईजीबीटी आधारित 3 चरण इलेक्ट्रिक्स के 146 सेट हेतू मिला है। बीएचईएल भारतीय रेलवे की एमईएमयू ट्रेनों के लिए आईजीबीटी आधारित प्रणोदन प्रणाली के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना और चालू करेगी। बीएचईएल द्वारा इन अत्याधुनिक प्रणाली और उपकरणों का विकास और उत्पादन बेंगलुरु, भोपाल और झांसी में स्थित इसके विभिन्न विनिर्माण संयंत्रों में किया जायेगा।
उधर शुक्रवार को बीएचईएल का शेयर 0.75 रुपये या 0.82% की मजबूती के साथ 92.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 121.83 रुपये और निचला स्तर 77.47 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2017)
Add comment