खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें वेलस्पन कॉर्प, कोरोमंडल इंटरनेशनल, बीएचईएल, टाटा पावर और सुजलॉन एनर्जी शामिल हैं।
वेलस्पन कॉर्प - कंपनी को 1,24,000 मिलियन टन पाइपों की आपूर्ति के लिए ठेका मिला।
कोरोमंडल इंटरनेशनल - कंपनी ने ईआईडी पैर्री का जैव कीटनाशक व्यवसाय खरीदा।
पावर मेक - कंपनी ने स्किपर के साथ मिल कर यूएई में साझा उद्यम कंपनी स्थापित की।
ल्यूमैक्स ऑटो - ल्यूमैक्स ऑटो के दफ्तर पर आय कर विभाग ने छापा मारा।
बीएचईएल - बीएचईएल को 672 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
कॉरपोरेशन बैंक - कॉरपोरेशन बैंक विभिन्न माध्यमों से 6500 करोड़ रुपये जुटायेगा।
टाटा पावर - कंपनी को रूस में खदान परियोजना को लिए लाइसेंस मिला।
सुजलॉन एनर्जी - कंपनी शनाय और सरोजा में हिस्सेदारी 280 करोड़ रुपये में बेचेगी।
जीवीके पावर - इकाई ने 17,06,300 टन कोयला के लिए बोली में कामयाबी हासिल की।
प्रकाश इंडस्ट्रीज - सेबी ने प्रकाश इंडस्ट्रीज पर शेल कंपनी का दर्जा रद्द कर दिया। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)
Add comment