डोलफिन ऑफशोर (Dolphin Offshore) के शेयर भाव में जबरदस्त बढ़त हुई है।
कंपनी के शेयर भाव में इजाफा इसे सरकारी कंपनी ओएनजीसी (ONGC) से पश्चिमी अपतटीय प्लेटफार्म नवीकरण परियोजना के लिए 273.13 करोड़ रुपये का ठेका मिलने के कारण हुआ।
उधर बीएसई में डोलफिन ऑफशोर का शेयर 117.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज जोरदार बढ़त के साथ 128.00 रुपये पर खुला। 1.30 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 8.70 रुपये या 7.44% की तेजी के साथ 125.70 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। वहीं ओएनजीसी के शेयर में 0.39% की बढ़ोतरी है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)
Add comment