किर्लोस्कर ऑयल (Kirloskar Oil) का शेयर 9% से अधिक उछला है।
किर्लोस्कर ऑयल ने कमिंस इंडिया के कंपनी को खऱीदने की खबर को अफवाह और तथ्यात्मक गलत करार दिया है। साथ ही कमिंस इंडिया ने भी इस खबर को काल्पनिक घोषित किया है। खबर थी कि कमिस इंडिया, किर्लोस्कर ऑयल को खरीदने के लिए वार्ता कर रही है। बीएसई ने दोनों कंपनियों से इस तथाकथित सौदे के संबंध में जवाब तलब किया था। हालाँकि इस फर्जी खबर का दोनों कंपनियों के शेयरों को लाभ हुआ।
बीएसई में किर्लोस्कर ऑयल का शेयर 381.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 399.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 450.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। कारोबार बंदी के समय कंपनी के शेयरों में 30.50 रुपये या 8.01% की तेजी के साथ 411.50 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। जबकि कमिंस इंडिया 5.91% की मजबूती के साथ 929.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)
Add comment