दूरसंचार नियामक भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2017 में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 4जी इंटरनेट की गति सबसे तेज रही।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस जियो का 4जी इंटरनेट पिछले कई महीनों में सबसे तेज रहा है। अक्टूबर में इसकी औसत डाउनलोड गति 19.6 मेगाबाइट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) रही, जो कि सितंबर में 21.9 एमबीपीएस के मुकाबले थोड़ी घटी। वहीं अपलोड के मामले में आइडिया सेलुलर 6.5 एमबीपीएस के साथ पहले पायदान पर रही। भारती एयरटेल की डाउनलोड स्पीड अक्टूबर में 8.7 एमबीपीएस और आइडिया की 8.6 एमबीपीएस रही। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2017)
Add comment