शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने टाइमजोन वेस्ट एशिया (Timezone West Asia) के साथ शेयर खरीद करार किया है।
करार के तहत शॉपर्स स्टॉप, टाइमजोन एंटरटेनमेंट के 10 रुपये प्रति वाले 2,44,46,247 शेयर टाइमजोन वेस्ट एशिया को 22.70 करोड़ रुपये में बेचेगी। शॉपर्स स्टॉप एक भारतीय डिपार्टमेंट स्टोर श्रृंख्ला कंपनी है, जिसके देश के 38 शहरों में 83 स्टोर हैं।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर 1.25 रुपये या 0.23% की बढ़त के साथ 553.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 602.00 रुपये और निचला स्तर 272.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2017)
Add comment