प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates) ने सात कंपनियों में कैपिटालैंड्स (CapitaLands) का हिस्सा खरीदने के लिए इसके साथ करार किया है।
करार के तहत प्रेस्टीज एस्टेट्स कैपिटालैंड्स की प्रेस्टीज मैसूर रिटेल में 49%, प्रेस्टीज मैंगलोर रिटेल में 49%, प्रेस्टीज गार्डन कंस्ट्रक्शन में 50%, बाबजी रियल्टर्स में 24.5%, थॉमसन रियल्टर्स में 13%, फ्लिकर प्रोजेक्ट्स में 100% और कैपिटालैंड रिटेल प्रेस्टीज मॉल मैनेजमेंट में 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इन सौदों का कुल मूल्य 342 करोड़ रुपये है, जिसेक पूरा होने पर प्रेस्टीज एस्टेट्स के पास थॉमसन रियल्टर्स की 50%, बाबजी रियल्टर्स की 49% और बाकी कंपनियों की 100% हिस्सेदारी होगी।
उधर बीएसई में प्रेस्टीज एस्टेट्स का शेयर 317.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 318.40 रुपये पर खुला और 328.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब सवा 11 बजे प्रेस्टीज एस्टेट्स 5.50 रुपये या 1.73% की मजबूती के साथ 322.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)
Add comment