यूको बैंक (UCO Bank) के निदेशक मंडल ने केंद्र सरकार को इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।
बैंक वरीयता के आधार पर सरकार को 1,375 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगा। यह योजना सरकार के पीएसयू बैंकों के पुनर्पूंजीकरण कार्यक्रम का ही हिस्सा है। दूसरी तरफ बीएसई में यूको बैंक का शेयर 30.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 30.50 रुपये के स्तर पर खुला और 31.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 2.25 बजे के आस-पास यूको बैंक के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.66% की मजबूती के साथ 30.55 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)
Add comment