कोल इंडिया (Coal India) के शेयर में आज 5.50% से अधिक मजबूती आयी है।
पीएसयू कंपनी ने गैर-कोक कोयले की कीमतों में संशोधन किया है, जिससे चालू वित्त वर्ष के शेष हिस्से में इसे 1,965 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होने की उम्मीद है। इसी खबर का कोयला खनन कंपनी के शेयर पर सकातारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 287.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 298.00 रुपये पर खुला और 310.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे कोल इंडिया के शेयरों में 15.90 रुपये या 5.52% मजबूती के साथ 303.75 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2018)
Add comment