स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को यूएस ट्रक ऐंड ट्रेलर (US Truck & Trailer) से निर्यात ठेका मिला है।
20 लाख डॉलर के इस ठेके के तहत कंपनी चाली महीने से चेन्नई में स्थित अपनी ट्रक व्हील्स इकाई से 45,000 पहियों की आपूर्ति करेगी। कंपनी को निकट भविष्य में इस क्षेत्र में और ठेके मिलने की उम्मीद है। दूसरी ओर बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 1,165.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,176.20 रुपये पर खुला और 1,195.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 11.50 बजे यह 20.00 रुपये या 1.72% की बढ़त के साथ 1,185.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2018)
Add comment