
प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने विभिन्न वाहन मॉडलों की कीमतों में 1,700 रुपये से 17,000 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक की वृद्धि की है।
नयी कीमतें 10 जनवरी 2018 से प्रभावी हैं। मारुति ने लागत को नियंत्रण में रखने के लिए वाहनों की कीमतों में इजाफा किया है। मारुति के अलावा महिंद्रा सहित विभिन्न कार निर्माता कंपनियों ने पिछले महीने बढ़ती लागत का हवाला देते हुए अपने वाहनो के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था।
दूसरी ओर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 9,384.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 9,400.00 रुपये पर खुल कर 9,441.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 11.50 बजे कंपनी के शेयरों में 13.80 रुपये या 0.15% की हल्की गिरावट के साथ 9,370.35 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2018)
Add comment