प्रतिभूति अपीलीय ट्रिब्यूनल (एसएटी) ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) द्वारा सहारा समूह (Sahara Group) के जीवन बीमा कारोबार के अधिग्रहण पर रोक लगा दी है।
एसएटी ने भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के फैसले को रद्द करते हुए, बीमा नियामक को मामले पर नये सिरे से सुनवाई करने का आदेश दिया है। आईआरडीएआई ने 28 जुलाई 2017 को संकटग्रस्त सहारा इंडिया लाइफ के पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा के लिए इसके जीवन बीमा पोर्टफोलियो को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था। इस फैसले से पहले आईआरडीएआई ने सहारा लाइफ में कॉर्पोरेट प्रशासन की विफलता का हवाला देते हुए एक प्रशासक भी नियुक्त किया था।
उधर बीएसई में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर गुरुवार के 407.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 406.15 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे यह शेयर 1.05 रुपये या 0.26% की बढ़त के साथ 408.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)
Add comment