सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने बिहार में 250 मेगावाट वाली एक नयी विद्युत इकाई शुरू की है।
यह विद्युत इकाई, बिहार स्टेट पावर जनरेशन के बरौनी एक्सटेंशन ताप विद्युत परियोजना में लगायी गयी है। वार्षिक 20,000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली बीएचईएल ने बिहार में अब तक करीब 4,400 मेगावाट क्षमता के विद्युत संयंत्र लगाये हैं।
उधर बीएसई में बीएचईएल का शेयर गुरुवार के 103.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 104.10 रुपये पर खुला। सत्र के बीच में 105.50 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब सवा 3 बजे बीएचईएल के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.39% की कमजोरी के साथ 102.85 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)
Add comment