शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने 5 रुपये प्रति वाले 43,95,925 इक्विटी शेयरों को 407.78 रुपये प्रति के भाव पर अमेजन.कॉम एनवी को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किये। शेयरों के आवंटन से कंपनी की शेयर पूँजी 41,77,38,055 रुपये से बढ़ कर 43,97,17,680 रुपये हो गयी।
उधर बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर गुरुवार के 546.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 549.75 रुपये पर खुला। सत्र के बीच में 524.95 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 15.50 रुपये या 2.84% की कमजोरी के साथ 530.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)
Add comment