साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कर्नाटक बैंक (Karnakata Bank) का मुनाफा 27.6% अधिक रहा।
पिछले कारोबारी वर्ष की तीसरी तिमाही के 68.5 करोड़ रुपये के मुकाबले बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ कर 87.4 करोड़ रुपये रह गया। बैंक के लाभ में वृद्धि शुद्ध ब्याज आय, परिचालन आय और अन्य आय में बढ़त के कारण हुई। कर्नाटक बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 376.5 करोड़ रुपये से 20% की बढ़तोरी के साथ 451.6 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक की शुद्ध एनपीए 3.04% से घट कर 2.85% रह गयी। उधर बीएसई में शुक्रवार को कर्नाटक बैंक का शेयर 4.30 रुपये या 2.64% की मजबूती के साथ 167.00 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 181.15 रुपये और निचला स्तर 112.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2018)
Add comment