पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में आईटी सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो (Wipro) का मुनाफा 8.73% घटा।
कंपनी का शुद्ध लाभ 2,114.8 करोड़ रुपये से घट कर 1,930.1 करोड़ रुपये रह गया। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी भी 13,687.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 0.13% की मामूली गिरावट के साथ 13,669 करोड़ रुपये रह गयी। इस दौरान विप्रो की आईटी क्षेत्र की डॉलर आमदनी 5.8% बढ़ कर 201.3 करोड़ डॉलर रही। दूसरी ओर बीएसई में विप्रो का शेयर 326.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 327.20 रुपये पर शुरुआत की। सत्र के मध्य में यह 330.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 321.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 2.40 रुपये या 0.74% की बढ़त के साथ 328.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2018)
Add comment