पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) के शुद्ध लाभ में 55.34% की बढ़त हुई।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने 750.23 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,165.46 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान इंडियाबुल्स हाउसिंग की शुद्ध आमदनी 2,585.85 करोड़ रुपये से 29.51% बढ़ कर 3,349.17 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर 1,354.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,373.80 रुपये पर खुला। 1,396.80 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर 25.25 रुपये या 1.86% की तेजी के साथ 1,379.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)
Add comment