पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के मुनाफे में 18% की बढ़त हुई।
कंपनी का मुनाफा 202.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 239.1 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी में 15.6% की वृद्धि हुई और यह 1,334 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,542.9 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा पिडिलाइट का एबिटा 29.1% बढ़ कर 370.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 21.5% की तुलना में 24% हो गया। दूसरी ओर बीएसई में कंपनी का शेयर 878.10 रुपये के बंद भाव के मुकाबले हरे निशान में 899.95 रुपये पर खुला। करीब सवा 11 बजे यह 11.10 रुपये या 1.26% की मजबूती के साथ 889.20 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)
Add comment