वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) का मुनाफा 39.13% कम रहा।
दवा कंपनी का मुनाफा 483.4 करोड़ रुपये की तुलना में 294.2 करोड़ रुपये रह गया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 3,653.4 करोड़ रुपये से 1.01% की गिरावट के साथ 3,616.4 करोड़ रुपये रह गयी। इसके अलावा साल दार साल आधार पर ही डॉ रेड्डीज का एबिटा 8.4% की गिरावट के साथ 805.50 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.56% घट कर 21.2% रह गया। कमजोर तिमाही नतीजों का असर इसके शेयर पर भी पड़ा। बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,561.85 रुपये के बंद भाव के मुकाबले हरे निशान में 2,569.00 रुपये पर खुला और 12 बजे के आस-पास तीखी गिरावट के साथ 2,458.95 रुपये तक फिसला। करीब पौने 2 बजे डॉ रेड्डीज के शेयरों में 55.85 रुपये या 2.18% की कमजोरी के साथ 2,506.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)
Add comment