वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के मुनाफे में 65.8% की बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी का शुद्ध लाभ 152 करोड़ रुपये के मुकाबले 252 करोड़ रुपये रहा। इसी बीच कंपनी की कुल आमदनी 8,770 करोड़ रुपये की तुलना में 27.7% बढ़ोतरी के साथ 11,201 करोड़ रुपये रही। बेहतर तिमाही परिणामों में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का एबिटा 288 करोड़ रुपये से 46.3% बढ़ कर 422 करोड़ रुपये रहा। 2017 के अंतिम 3 महीनों में कंपनी ने 5 नये स्टोर भी खोले। उधर बीएसई में गुरुवार को एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 13.60 रुपये या 1.19% की बढ़ोतरी के साथ 1,156.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 1,289.00 रुपये और निचला स्तर 558.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2018)
Add comment