वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में प्रमुख निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के मुनाफे में 30.79% की बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी का शुद्ध लाभ 934.18 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,221.89 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 15,946.20 करोड़ रुपये से 11.09% की बढ़ोतरी के साथ 17,715.73 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,429.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1,428.95 रुपये पर खुला। अधिकतर समय लाल निशान में रहते हुए इसने 1,412.30 रुपये का निचला स्तर छुआ और कारोबार के अंत में 12.50 रुपये या 0.87% की कमजोरी के साथ 1,416.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2018)
Add comment