इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने विमानन टर्बाइन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
खबर है कि इंडियन ऑयल ने जेट ईंधन के दाम 3,434 रुपये प्रति किलोलीटर तक बढ़ा दिये हैं, जिसके कारण विमानन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। बीएसई में करीब 1.30 स्पाइसजेट का शेयर 2.35 रुपये या 1.79% की कमजोरी के साथ 129.05 रुपये, इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 23.45 रुपये या 1.92% की गिरावट के साथ 129.05 रुपये और जेट एयरवेज 49.45 रुपये या 6.44% नीचे 718.95 रुपये पर चल रहा है। साथ ही इंडियन ऑयल के शेयरों में भी 4.40 रुपये या 1.06% की कमजोरी के साथ 412.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)
Add comment