जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने क्यूआईपी (QIP) इश्यू के जरिये 650 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
30 जनवरी को खुल कर कल बंद हुए इश्यू में कंपनी को 3 गुना से अधिक आवेदन मिले, जिसमें इसने 1 रुपये प्रति वाले शेयरों को 161 रुपये के प्रीमियम के साथ 162 रुपये के भाव पर जारी किया। हालाँकि क्यूआईपी इश्यू में फ्लोर प्राइज 161.44 रुपये प्रति शेयर तय था। दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में जेएम फाइनेंशियल का शेयर 10.55 रुपये या 6.27% की कमजोरी के साथ 157.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 190.95 रुपये तक चढ़ा और 74.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2018)
Add comment