साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध आमदनी में बढ़त के बावजूद एवरेडी इंडस्ट्रीज (Eveready Industries) का मुनाफा घट गया।
2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 35.19 करोड़ रुपये के मुकाबले 2017 की समान अवधि में एवरेडी इंडस्ट्रीज का मुनाफा 40.49% घट कर 20.94 करोड़ रुपये रह गया। मगर इसी बीच एवरेडी की शुद्ध आमदनी 344.77 करोड़ रुपये से 7.19% की वृद्धि के साथ 369.56 करोड़ रुपये हो गयी। बीएसई में एवरेडी इंडस्ट्रीज का शेयर 397.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 385.25 रुपये पर खुला। सत्र के मध्य में यह 370.00 रुपये के निचले स्तर तक भी गिरा। इसके बाद करीब पौने 3 बजे एवरेडी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 18.45 रुपये या 4.64% की गिरावट के साथ 378.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)
Add comment