बजाज इलेट्रिकल्स (Bajaj Electricals) की इंजीनियरिंग औऱ परियोजना व्यापार इकाई को 26.46 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को विश्व बैंक औऱ यूरोपीयन निवेश बैंक द्वारा वित्तपोषित लुसाका ट्रांसमिशन वितरण पुनर्सुधार परियोजना के अंतर्गत बिजली उद्योग में यह कार्य प्राप्त हुआ। इस खबर से बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर में मजबूती आयी। बीएसई में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 446.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 455.00 रुपये पर खुला। 486.05 रुपये तक चढ़ने के बाद करीब पौने 1 बजे इसके शेयरों में 33.30 रुपये या 7.45% की तेजी के साथ 480.10 रुपये के स्तर पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)
Add comment