
मंगलवार को केनरा बैंक (Canara Bank) के निदेशक समूह की बैठक हुई।
अपनी बैठक में निदेशक मंडल ने भारत सरकार के पक्ष में 10 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयर जारी करके कुल 4,865 करोड़ रुपये जुटाने को हरी झंडी दिखा दी। इस मामले में शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए 01 मार्च 2018 को असाधारण सार्वजनिक बैठक बुलायी गयी है। बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 318.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 321.00 रुपये पर खुला। शुरू से ही केनरा बैंक में गिरावट का रुख रहा है। करीब पौने 1 बजे बैंक के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 318.30 रुपये के स्तर पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)
Add comment