सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 63.76% की जोरदार बढ़त हुई।
पिछले कारोबारी साल की इसी अवधि में कमाये गये 93.54 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 153.19 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इसकी शुद्ध आमदनी सपाट रही। कंपनी की शुद्ध तिमाही आमदन इस दौरान 6,464.86 करोड़ रुपये से 0.45% अधिक 6,494.44 करोड़ रुपये हो गयी।
उधर बीएसई में बीएचईएल के शेयर पर परिणामों का अच्छा असर दिख रहा है। कंपनी का शेयर 93.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 96.00 रुपये पर खुलने के बाद 98.65 रुपये के भाव तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे इसके शेयरों में 1.40 रुपये या 1.49% की बढ़ोतरी के साथ 95.35 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)
Add comment