पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में जेके टायर (JK Tyre) का मुनाफा 86.90% घट गया।
जेके टायर का शुद्ध लाभ 86.46 करोड़ रुपये की तुलना में 11.32 करोड़ रुपये रह गया। मगर इस दौरान टायर उत्पादक कंपनी की आमदनी 1,986.72 करोड़ रुपये से 6.87% की बढ़त के साथ 2,123.24 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 15.8% की गिरावट के साथ 212.90 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 372 आधार अंक गिर कर 10% रह गया।
दूसरी ओर बीएसई में सोमवार को जेके टायर का शेयर 192,95 रुपये, जो इसके 52 सप्ताहों का ऊपरी स्तर भी है, का ऊपरी भाव छू कर कारोबार के अंत में 13.45 रुपये या 7.60% की बढ़ोतरी के साथ 190.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का निचला स्तर 14 फरवरी 2017 को 112.00 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2018)
Add comment