चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा पावर (Tata Power) ने 648.87 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले कंपनी पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 699.04 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस दौरान टाटा पावर की शुद्ध आमदनी 6,574.47 करोड़ रुपये के मुकाबले 6,949.91 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार साल दर साल आधार पर टाटा पावर का तिमाही मुनाफा 7.17% घटा, जबकि आमदनी में 5.71% की बढ़त द्रज की गयी।
बीएसई में टाटा पावर का शेयर 86.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 87.10 रुपये पर खुला और 88.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3.20 बजे टाटा पावर के शेयरों में 0.30 रुपये या 0.35% की बढ़त के साथ 87.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)
Add comment