स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) ने चेन्नई में एक नये संयंत्र का शुभारंभ किया है।
ट्रक पहियों वाले इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 12 लाख इकाई की है। नये संयंत्र की शुरुआत से कंपनी की वार्षिक क्षमता 30 लाख पहियों के उत्पादन की हो जायेगी।
उधर बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 984.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 999.00 रुपये पर खुल कर 1,021.00 रुपये तक चढ़ा। करीब साढे़ 11 बजे यह शेयर 32.25 रुपये या 3.28% की मजबूती के साथ 1,016.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2018)
Add comment