सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) के शेयर में आज 3% से अधिक मजबूती आयी है।
आज अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) कंपनी की गुजरात के हलोल में स्थित इकाई के निरीक्षण के नतीजे पेश करेगी। यूएसएफडीए ने सन फार्मा की हलोल इकाई की जाँच 12 फरवरी को शुरू की थी। बााजार कंपनी के निरीक्षण में सफल होने को लेकर आशान्वित है। बीएसई में सन फार्मा के शेयर ने 542.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 550.00 रुपये पर शुरुआत की। 11 बजे के करीब इसमें एक तीखी गिरावट भी आयी, मगर यह हरे निशान में जमा रहा। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 16.80 रुपये या 3.10% की मजबूती के साथ 558.95 रुपये पर लेन-चन चल रही है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2018)
Add comment