इंडिगो (Indigo) और स्पाइसजेट (Spicejet) जुलाई-अगस्त में उड़ान (UDAN) के दूसरे चरण का संचालन शुरू करेंगी।
दोनों कंपनियाँ उन रूटों पर हवाई सेवा शुरू करेंगी, जो इन्हें क्षेत्रीय वायु संपर्क योजना के दूसरे चरण में मिले थे। मंगलवार 27 फरवरी को उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) के चरण दो की शुरुआत एयर इंडिया (Air India) की सहायक कंपनी अलायंस एय़र (Alliance Air) ने जम्मू-भटिंडा मार्ग पर हवाई यात्रा सेवा के जरिये प्रारंभ कर दी।
उधर बीएसई में गुरुवार को इंडिगो 5.40 रुपये या 0.40% की कमजोरी के साथ 1,330.05 रुपये और स्पाइसजेट 0..04% की बेहद हल्की गिरावट के साथ 138.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इंडिगो के 52 हफ्तों का शिखर 1,358.65 रुपये और निचला स्तर 854.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2018)
Add comment