इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) ने 20 मार्च को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
इससे पहले 12 मार्च को कंपनी का निदेशक समूह चालू वित्त वर्ष के लिए इक्विटी शेयरों पर अंतरिम लाभांश पर विचार औऱ इसकी घोषणा करेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में गुरुवार को इंजीनियर्स इंडिया का शेयर 170.90 रुपये का निचला स्तर छू कर 1.00 रुपये या 0.58% की गिरावट के साथ 171.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी भाव 206.20 रुपये और निचला भाव 140.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2018)
Add comment