रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) के निदेशक मंडल की बैठक 07 मार्च को होगी।
कंपनी का निदेशक समूह उस बैठक में क्यूआईपी के जरिये योग्य संस्थागत खरीदारों को शेयर जारी करके पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
दूसरी तरफ पूरे शेयर बाजार में गिरावट के कारण रिलायंस इन्फ्रा का शेयर भी कमजोर स्थिति में है। बीएसई में रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 441.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 443.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 430.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 7.30 रुपये या 1.65% की कमजोरी के साथ 434.40 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)
Add comment