रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communication) ने बॉम्बे उच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल की है।
दरअसल मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने कर्ज से दबी रिलायंस कम्युनिकेशंस द्वारा अपनी संपत्तियों की बिक्री, हस्तांतरण औऱ गिरवी ऱखने पर रोक लगा दी। कंपनी के मुताबिक इसी कारण लेनदारों के हितों की रक्षा के लिए अदालत का रुख किया गया है। गौरतलब है कि रियालंस जियो ने स्पेक्ट्रम, मोबाइल टावर और ऑप्टिकल फाइबर सहित रिलायंस कम्युनिकेशंस की मोबाइल व्यापार संपत्तियों को खरीदने के लिए करार किया है। इस 38,000 करोड़ रुपये के मार्च 2018 के पूरे होने और कंपनी को इससे राहत मिलने की उम्मीद थी।
आज बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर ने 26.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 26.30 रुपये पर शुरुआत की। करीब सवा 2 बजे यह 0.95 रुपये या 3.61% की कमजोरी के साथ 25.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2018)
Add comment