हिस्सेदारी खरीदने की खबर से प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates) के शेयर में 1% से ज्यादा मजबूती आयी है।
कंपनी ने स्टर्लिंग अर्बन इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (Sterling Urban Infraprojects) में यह हिस्सा खरीदने के लिए 336 करोड़ रुपये का सौदा किया है। स्टर्लिंग अर्बन इन्फ्राप्रोजेक्ट्स के पास आउटर रिंग रोड, सरजापुर और बेंगलुरु में 59 एकड़ जमीन है।
दूसरी ओऱ बीएसई में प्रेस्टीज एस्टेट्स का शेयर 297.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 302.35 रुपये पर खुला। शुरुआत में गिरावट के कारण यह लाल निशान में आ गया था, मगर साढ़े 12 बजे के करीब इसमें बढ़त आनी शुरू हई। इसके बाद 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 4.00 रुपये या 1.34% की मजबूती के साथ 301.85 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)
Add comment