भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा जुर्माना लगाये जाने के बाद इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) और स्पाइसजेट (Spicejet) ने सफाई दी है।
इंटरग्लोब एविएशन ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन न करने औऱ स्पाइसजेट ने प्रतिस्पर्धी विरोधी गतिविधियों में शामिल न होने की बात कही है। सीसीआई ने माल परिवहन पर ईंधन अधिशुल्क की मिलीभगत के मामले में दोषी पाये जाने पर जेट एयरवेज सहित तीनों कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 54 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इनमें जेट एयरवेज पर सर्वाधिक 39.81 करोड़ रुपये, इंटरग्लोब एविएशन पर 9.45 करोड़ रुपये और स्पाइसजेट पर 5.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। इसी मामले में इंटरग्लोब एविएशन और स्पाइसजेट ने अपना पक्ष रखते हुए कोई नियम न तोड़ने की बात कही है।
उधर करीब 11 बजे बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 4.15% की मजबूती के साथ 137.20 रुपये और इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 0.13% की गिरावट के साथ 1,290.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2018)
Add comment