
सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) को 11,700 करोड़ रुपये का कार्य प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह कार्य झारखंड में 3X800 सुपरक्रिटिकल उष्मीय विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए हासिल हुआ है। इस कार्य के लिए बीएचईएल की सहायक कंपनी पतरातू विद्युत उत्पादन निगम ने झारखंड बिजली वितरण निगम के साथ संयुक्त उद्यम में आवेदन किया था। इस खबर का बीएचईएल के शेयर पर अच्छा असर दिख रहा है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर गुरुवार के 86.00 रुपये के बंद की स्तर की तुलना में आज 86.15 रुपये पर खुला और 88.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे यह 1.30 रुपये या 1.51% की वृद्धि के साथ 87.30 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 121.83 रुपये और निचला स्तर 80.97 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2018)
Add comment