
सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) को 736 करोड़ रुपये का कार्य हासिल हुआ है।
प्राप्त ठेके के तहत बीएचईएल, भारत परमाणु ऊर्जा निगम को भाप जेनरेटर की आपूर्ति करेगी। इन भाप जेनरेटर का इस्तेमाल 700 मेगावाट दबावयुक्त हेवी वॉटर रिएक्टर के लिए किया जायेगा, जिसे हरियाणा के फतेहाबाद जिले में गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना में स्थापित किया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर शुक्रवार के 86.25 रुपये के बंद की स्तर की तुलना में आज 87.00 रुपये पर खुला। इसमें आज काफी उतार-चढ़ाव हुआ है। करीब 3 बजे बीएचईएल के शेयरों में 0.65 रुपये या 0.75% की वृद्धि के साथ 86.90 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)
Add comment