खबरों के अनुसार इंडियन ऑयल (Indian Oil) और बीपीसीएल (BPCL), गेल (GAIL) में 26-26% हिस्सेदारी खरीद सकती है।
ये तीनों ही सरकारी कंपनियाँ तेल-गैस के कारोबार में है। खबर है कि इंडियन ऑयल और बीपीसीएल दोनों ने गेल में शेयरधारिता खरीदने के लिए सरकार के पास अलग-अलग आवेदन भेजे थे। सरकार ने गेल में 54% हिस्सा बेचने की योजना बनायी थी। इस खबर के बीच आज सुबह साढ़े 9 बजे के आस-पास इंडियन ऑयल का शेयर 2.25% की कमजोरी के साथ 180.50 रुपये और बीपीसीएल का शेयर 2.98% की गिरावट के साथ 434.10 रुपये पर है। वहीं गेल के शेयरों में 0.19% की बढ़त के साथ 441.70 रुपये पर लेन-देन जारी है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2018)
Add comment