स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को यूके के पश्च बाजार से एक नया ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को प्राप्त ठेके के तहत करीब 7,000 स्टील पहियों की आपूर्ति 30 दिनों के अंदर करनी है। कंपनी चेन्नई में स्थित अपने संयंत्र से इन पहियों की आपूर्ति करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स 1,066.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 1,074.25 रुपये पर खुला और 1,083.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 12 बजे के आस-पास यह 3.70 रुपये या 0.35% की वृद्धि के साथ 1,070.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2018)
Add comment