बिजली उपकरण निर्माता पीएसयू कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौता किया है।
समझौते के तहत कंपनी इस प्रौद्योगिकी के जरिये अंतरिक्ष स्तर के विभिन्न क्षमता वाले सेल (बैटरी) का उत्पादन करेगी। लिथियम आयन बैटरी विनिर्माण से जुड़ी प्रौद्योगिकी का विकास इसरो ने अपने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में किया है। गौरतलब है कि यह कंपनी के कारोबार का दायरा बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है।
इसके बाद बीएसई में बीएचईएल का शेयर 81.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 81.65 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 9 के करीब यह 0.40 रुपये या 0.49% की बढ़त के साथ 81.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2018)
Add comment