देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो (Wipro) का शेयर आज बीएसई में 4% से ज्यादा की गिरावट के साथ 8 महीनों के निचले स्तर पर पहुँच गया है।
वहीं पिछले 2 सत्रों में इसमें 3% की कमजोरी आयी थी। पिछले तीन महीनों में विप्रो के शेयर ने काफी कमजोर प्रदर्शन किया है। इस अवधि में जहाँ बीएसई सेंसेक्स 4% गिरा, वहीं विप्रो में 10% की गिरावट दर्ज की गयी है। जबकि पिछले तीन महीनों में ही बीएसई आईटी सूचकांक 9% कमजोर हुआ है।
बीएसई में आज विप्रो का शेयर सपाट 285.20 रुपये पर खुल कर लगातार गिरते हुए 272.55 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। सवा 12 बजे के आस-पास यह 12.20 रुपये या 4.28% की कमजोरी के साथ 273.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2018)
Add comment