
बीएचईएल (BHEL) को गुजरात में 75 मेगावाट की सौर फोटोवोल्टिक (एसपीवी) विद्युत संयंत्र की स्थापना के लिए ठेका मिला है।
इंजीनियरिंग, प्रोक्योर्मेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) आधार पर मिला यह कार्य बीएचएईएल को अब तक मिली सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है। कंपनी को यह ठेका गुजरात इंडस्ट्रीज पावर से मिला है, जिससे इसका सौर ऊर्जा पोर्टफोलियो 545 मेगावाट को हो गया है।
उधर बीएसई में बीएचईएल का शेयर 81.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 81.65 रुपये पर खुला और 82.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 5.01.05 रुपये या 1.29% की बढ़त के साथ 82.40 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2018)
Add comment