
सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने स्मार्ट सिटी खंड के अंतर्गत झील शुद्धिकरण (Lake Purification) क्षेत्र में शुरुआत की है।
कंपनी को रायपुर स्मार्ट सिटी से अपनी पहली परियोजना तेलीबांधा झील के शुद्धिकरण और पाँच वर्षों के लिए संचालन तथा रखरखाव के लिए मिली। इस कार्य को बीएचईएल का परियोजना इंजीनियरिंग और प्रणाली प्रभाग पूरा करेगा।
उधर बाजार में गिरावट के बीच बीएचईएल का शेयर भी लाल निशान में है। बीएसई में 82.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज यह 82.00 रुपये पर खुला। साढ़े 12 बजे के आस-पास बीएचईएल के शेयरों में 0.45 रुपये या 0.54% की कमजोरी के साथ 82.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)
Add comment