जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) की सहायक कंपनी जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स (JM Financial Products) ने 34,99,030 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने इंडिया होम लोन (India Home Loan) के इन शेयरों को, जो इसकी 24.50% हिस्सेदारी के बराबर हैं, जेएम फाइनेंशियल इंडिया ट्रस्ट II - जेएम फाइनेंशियल इंडिया फंड - II को हस्तांतरित करने के इरादे से खरीदा है।
उधर बुधवार को जेएम फाइनेंशियल का शेयर 125.80 रुपये का निचला स्तर छू कर अंत में 3.40 रुपये या 2.57% की कमजोरी के साथ 128.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 190.95 रुपये और निचला स्तर 80.50 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)
उधर बुधवार को जेएम फाइनेंशियल का शेयर 125.80 रुपये का निचला स्तर छू कर अंत में 3.40 रुपये या 2.57% की कमजोरी के साथ 128.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 190.95 रुपये और निचला स्तर 80.50 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)
Add comment