आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के कई अधिकारियों के बाद अब सीबीआई (CBI) बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर (Chanda Kochhar) से पूछताछ करेगी।
यह पूछताछ 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को दिये गये 3,250 करोड़ रुपये के ऋण के संबंध में की जायेगी, जिसका बड़ा हिस्सा अब एनपीए (NPA) बन चुका है। सीबीआई ने शुरुआती जाँच के दौरान ऋण देते समय बैंक में किसी संभावित गड़बड़ी के मामले में इसके कई अधिकारियों से पूछताछ की है। खबर है कि मामले में जब्त किये गये कागजात से सीबीआई ने आशंका जतायी है कि बैंक के आला अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रख कर ऋण को मंजूरी दी थी।
उधर आज इस खबर का बैंक के शेयर पर काफी प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है। बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 278.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 272.00 रुपये पर खुला और 258.90 रुपये तक गिरा। 12 बजे के करीब यह 17.65 रुपये या 6.34% की गिरावट के साथ 260.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)
Add comment