सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) को 4,400 करोड़ रुपये का एक ठेका मिला है।
प्राप्त कार्य के तहत कंपनी को उत्तर प्रदेश राज्य में 660 मेगावाट वाले सूपरक्रिटिकल थर्मल ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना करनी है। बीएचईएल को यह ठेका उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Uttar Pradesh Rajya Utpadan Nigam) ने दिया है।
उधर बीएसई में बीएचईएल का शेयर आज करीब 1% मजबूत हुआ है। 81.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 81.65 रुपये पर खुलने के बाद यह सत्र के बीच में 82.80 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 1.30 बजे बीएचईएल के शेयरों में 0.75 रुपये या 0.92% की बढ़ोतरी के साथ 82.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)
Add comment