केनरा बैंक (Canara Bank) ने कैन फिन (Can Fin) में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया रद्द कर दी है।
बैंक ने सोमवार को इसकी वजह बताते हुए कहा कि बिकवाली सौदे के लिए मिले आवेदन मूल्यांकन के अनुरूप नहीं थे। इस समय केनरा बैंक की कैन फिन में 30% हिस्सेदारी है। बैंक ने कंपनी में अपना पूरा हिस्सा बेचने के लिए आवेदन माँगे थे।
उधर इस खबर का कैन फिन के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा। बीएसई में कैन फिन का शेयर 485.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 465.80 रुपये पर खुल कर अत में 55.45 रुपये या 11.43% की कमजोरी के साथ 429.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं केनरा बैंक का शेयर 0.05 रुपये या 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 264.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)
उधर इस खबर का कैन फिन के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा। बीएसई में कैन फिन का शेयर 485.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 465.80 रुपये पर खुल कर अत में 55.45 रुपये या 11.43% की कमजोरी के साथ 429.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं केनरा बैंक का शेयर 0.05 रुपये या 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 264.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)
Add comment