
मदरसन सूमी (Motherson Sumi) ने फ्रांसीसी कंपनी रीडेल ऑटोमोटिव (Reydel Automotive) को खरीदने के लिए करार किया है।
कंपनी ने यह खरीदारी सौदा 20.1 करोड़ डॉलर में किया है। रीडेल ऑटोमोटिव वाहनों के अंदरूनी उपकरण बनाती है। इस खबर से मदरसन सूमी के शेयर में मजबूती आय़ी है।
दूसरी तरफ बीएसई में मदरसन सूमी का शेयर 324.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 337.00 रुपये पर खुला है। सवा 11 बजे के करीब यह 14.20 रुपये या 4.38% की मजबूती के साथ 338.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)
Add comment